वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) से 1884 करोड़ रुपये के टैक्स की डिमांड की गई है। कंपनी को आयकर विभाग के नेशनल फेसलेस असेसमेंट सेंटर (NFAC) की असेसमेंट यूनिट से नोटिस मिला है। हिंदुस्तान जिंक ने शेयर बाजारों को इस बारे में सूचना दी है। टैक्स नोटिस असेसमेंट ईयर 2013-14 के लिए है। कंपनी का कहना है कि आयकर विभाग ने टैक्स डिमांड की गलत कैलकुलेशन की है।