ICICI Bank Q1 Results: देश के दिग्गज प्राइवेट लेंडर ICICI बैंक ने जून तिमाही (Q1 FY26) के लिए मजबूत नतीजे पेश किए हैं। बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना 15.4% बढ़कर ₹12,768 करोड़ पर पहुंच गया, जो ब्रोकरेज अनुमानों से बेहतर रहा। CNBC-TV18 पोल में ₹11,747 करोड़ के प्रॉफिट का अनुमान था।