Get App

ICICI Bank Q1 Results: मुनाफा 15% बढ़ा, NII भी उम्मीद से बेहतर; जानिए NPA का हाल

ICICI Bank Q1 Results: ICICI बैंक का जून तिमाही में मुनाफा 15.4% बढ़कर ₹12,768 करोड़ रहा। यह एनालिस्ट के अनुमान से बेहतर रहा। जानिए NPA का क्या हाल रहा और प्रोविजनिंग में क्यों उछाल दिखा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 3:40 PM
ICICI Bank Q1 Results: मुनाफा 15% बढ़ा, NII भी उम्मीद से बेहतर; जानिए NPA का हाल
CICI बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक है, जो रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग सेवाएं देता है।

ICICI Bank Q1 Results: देश के दिग्गज प्राइवेट लेंडर ICICI बैंक ने जून तिमाही (Q1 FY26) के लिए मजबूत नतीजे पेश किए हैं। बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना 15.4% बढ़कर ₹12,768 करोड़ पर पहुंच गया, जो ब्रोकरेज अनुमानों से बेहतर रहा। CNBC-TV18 पोल में ₹11,747 करोड़ के प्रॉफिट का अनुमान था।

नेट इंटरेस्ट इनकम में तगड़ी बढ़त

बैंक की कोर इनकम या नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ₹21,635 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 10.6% ज्यादा है। यह CNBC-TV18 के ₹20,923 करोड़ के अनुमान से भी अधिक रही।

NPA स्थिर, लेकिन प्रोविजनिंग बढ़ी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें