Gold Import: भारत में बिना कोई टैक्स चुकाए गोल्ड लाने का आयातकों (इंपोर्टर्स) ने नया रास्ता खोज निकाला है। ये आयातक थाईलैंड, इंडोनेशिया और तंजानिया जैसे देशों से गोल्ड को 'प्लैटिनम अलॉय' के रूप में भारत ला रहे हैं। ये कस्टम अधिकारियों को इन्हें 'प्लैटिनम अलॉय' बताकर दिखाते हैं, जिससे उन्हें गोल्ड पर कोई इंपोर्ट ड्यूटी या टैक्स नहीं देना पड़ता है।
