Get App

Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 3 महीने की सबसे बड़ी उछाल, 570.8 अरब डॉलर पहुंचा आंकड़ा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 17 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में 12.798 अरब डॉलर बढ़कर 572.801 अरब डॉलर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर घटकर 560.003 अरब डॉलर पर पहुंच गया था, जो पिछले 3 महीने का इसका सबसे निचले स्तर था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 24, 2023 पर 8:15 PM
Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 3 महीने की सबसे बड़ी उछाल, 570.8 अरब डॉलर पहुंचा आंकड़ा
देश का गोल्ड रिजर्व 2.187 अरब डॉलर बढ़कर 44.109 अरब डॉलर हो गया

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 17 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में 12.798 अरब डॉलर बढ़कर 572.801 अरब डॉलर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार 24 मार्च को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर घटकर 560.003 अरब डॉलर पर पहुंच गया था, जो पिछले 3 महीने (11 नवंबर 2022 के बाद) का इसका सबसे निचले स्तर था। इससे पहले, अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था।

ग्लोबल लेवल पर आर्थिक अस्थितरता के बीच RBI ने डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की वैल्यू में तेज गिरावट को रोकने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का इस्तेमाल किया था। इसके चलते हाल के कुछ महीनों से इसमें गिरावट देखी जा रही है।

विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे अहम हिस्सा फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) का होता है। RBI के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक 17 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में, फॉरेन करेंसी एसेट्स 0.485 अरब डॉलर बढ़कर 505.348 अरब डॉलर रहा।

फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) की वैल्यू में डॉलर में नोट की जाती है। इसके तहत यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी विदेशी मुद्राएं आती है। डॉलर के मुकाबले इन मुद्राओं की वैल्यू में आए उतार-चढ़ाव को फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) की वैल्यू को नोट करते शामिल किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें