Get App

दिवालिया हो रही FTX को चला रहा था भारतीय मूल का एक शख्स, नई जॉब के लिए छोड़ा था Facebook में ड्रीम जॉब, अब चल रही जांच

दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सेंजों में शुमार FTX ढह चुका है। इसका विशाल साम्राज्य तैयार करने में सैम बैंकमैन-फ्रॉयड (Sam Bankman-Fried) की टीम में एक भारतीय का भी हाथ था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 15, 2022 पर 4:06 PM
दिवालिया हो रही FTX को चला रहा था भारतीय मूल का एक शख्स, नई जॉब के लिए छोड़ा था Facebook में ड्रीम जॉब, अब चल रही जांच
निषाद सिंह ने करीब पांच साल पहले दिसंबर 2017 में एफटीएक्स की सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन अलामेडा रिसर्च को ज्वाइन किया था।

दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सेंजों में शुमार FTX ढह चुका है। इसका विशाल साम्राज्य तैयार करने में सैम बैंकमैन-फ्रॉयड (Sam Bankman-Fried) की टीम में एक भारतीय का भी हाथ था। फेसबुक (Facebook) में भी काम कर चुके भारतीय मूल के एक शख्स निषाद सिंह (Nishad Singh) ने बहामास के इस क्रिप्टो एक्सचेंज में बड़ी भूमिका निभाई थी। कॉइनडेस्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक वह 30 वर्षीय बैंकमैन-फ्रॉयड के नौ लोगों की टीम में शुमार थे। यह ग्रुप बहामास में रहकर साथ काम करता था, जहां से एफटीएक्स को चलाया जाता था। इस ग्रुप में अलामेडा के सीईओ कैरोलिन एलिजन (Caroline Ellison) और सीटीओ गैरी वांग (Gary Wang) भी थे।

Nishad Singh का ऐसा रहा है कैरियर

निषाद सिंह ने करीब पांच साल पहले दिसंबर 2017 में एफटीएक्स की सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन अलामेडा रिसर्च को ज्वाइन किया था। निषाद के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उसने कैलिफोर्निया के क्रिस्टल स्प्रिंग्स उपलैंड्स स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद निषाद ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस से 2017 में बैचलर डिग्री हासिल किया। अलामेडा रिसर्च को ज्वाइन करने से पहले निषाद ने फेसबुक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें