दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सेंजों में शुमार FTX ढह चुका है। इसका विशाल साम्राज्य तैयार करने में सैम बैंकमैन-फ्रॉयड (Sam Bankman-Fried) की टीम में एक भारतीय का भी हाथ था। फेसबुक (Facebook) में भी काम कर चुके भारतीय मूल के एक शख्स निषाद सिंह (Nishad Singh) ने बहामास के इस क्रिप्टो एक्सचेंज में बड़ी भूमिका निभाई थी। कॉइनडेस्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक वह 30 वर्षीय बैंकमैन-फ्रॉयड के नौ लोगों की टीम में शुमार थे। यह ग्रुप बहामास में रहकर साथ काम करता था, जहां से एफटीएक्स को चलाया जाता था। इस ग्रुप में अलामेडा के सीईओ कैरोलिन एलिजन (Caroline Ellison) और सीटीओ गैरी वांग (Gary Wang) भी थे।