दिग्गज आईटी कंपनियां देश भर के स्कूलों-कॉलेजों से हायरिंग करती हैं और कैंपस प्लेसमेंट में इनकी अहम भूमिका रहती है। हालांकि इस साल 2023 में कहानी बदल सकती है। इंफोसिस (Infosys) ने इस साल कैंपस प्लेसमेंट के लिए अभी तक कोई योजना नहीं तैयार की है और इसका खुलासा खुद कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नीलंजन रॉय ने की। सितंबर 2023 के नतीजे जारी होने के बाद इंफोसिस के सीएफओ ने कहा कि इस साल कैंपस हायरिंग की कोई योजना फिलहाल नहीं है और अब हर तिमाही हायरिंग की योजना का मूल्यांकन किया जाएगा।
