Get App

कैंपस हायरिंग नहीं करेगी Infosys, चेक करें HCL और TCS का प्लान

दिग्गज आईटी कंपनियां देश भर के स्कूलों-कॉलेजों से हायरिंग करती हैं और कैंपस प्लेसमेंट में इनकी अहम भूमिका रहती है। हालांकि इस साल 2023 में कहानी बदल सकती है। इंफोसिस (Infosys) ने इस साल कैंपस प्लेसमेंट के लिए अभी तक कोई योजना नहीं तैयार की है और इसका खुलासा खुद कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नीलंजन रॉय ने की

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 13, 2023 पर 12:34 PM
कैंपस हायरिंग नहीं करेगी Infosys, चेक करें HCL और TCS का प्लान
इंफोसिस ने इस साल कैंपस हायरिंग के लिए फिलहाल कोई योजना नहीं बनाई है। वहीं दूसरी तरफ दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल ने इससे जुड़ा ऐलान कर दिया है कि यह कितने फ्रेशर्स को हायर करेगी।

दिग्गज आईटी कंपनियां देश भर के स्कूलों-कॉलेजों से हायरिंग करती हैं और कैंपस प्लेसमेंट में इनकी अहम भूमिका रहती है। हालांकि इस साल 2023 में कहानी बदल सकती है। इंफोसिस (Infosys) ने इस साल कैंपस प्लेसमेंट के लिए अभी तक कोई योजना नहीं तैयार की है और इसका खुलासा खुद कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नीलंजन रॉय ने की। सितंबर 2023 के नतीजे जारी होने के बाद इंफोसिस के सीएफओ ने कहा कि इस साल कैंपस हायरिंग की कोई योजना फिलहाल नहीं है और अब हर तिमाही हायरिंग की योजना का मूल्यांकन किया जाएगा।

यह ऐसे समय में हो रहा जब कंपनी में एंप्लॉयीज की संख्या में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। ऐसे समय में जब एट्रीशन यानी कंपनी छोड़े जाने की दर सुस्त पड़ी है, एंप्लॉयीज की संख्या में कमी आ रही है, कंपनियां अब दूसरे ट्रैक पर चल रही हैं और वे एंप्लॉयीज का यूटिलाइजेशन बढ़ाने पर काम कर रही हैं।

Infosys में कितने एंप्लॉयीज हुए कम

इंफोसिस में एंप्लॉयीज की संख्या 7530 घट गई है और अभी जिन फ्रेशर्स को हायर किया गया है, वे ज्वॉइनिंग का इंतजार कर रहे हैं। नीलंजन के मुताबिक पिछले साल कंपनी ने करीब 50 हजार फ्रेशर्स की हायरिंग की थी। उनकी हायरिंग मांग के अनुमान के आधार पर की गई थी। हालांकि इस साल सुस्ती के चलते यूटिलाइजेशन 80 फीसदी के नीचे आ गया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यूटिलाइजेशन में सुधार की गुंजाइश है जोकि फिलहाल 81.8 फीसदी पर है। कंपनी के पास अभी फ्रेशर बेंच यानी नए एंप्लॉयीज हैं जिन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें