Get App

Go Digit General Insurance IPO पहले इरडा ने दिया तगड़ा शॉक, इस कारण ठोक दिया 1 करोड़ रुपये की पेनाल्टी

Go Digit General Insurance IPO: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ लाने की तैयारी में है। उससे पहले इसे बीमा नियामक संस्था इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने तगड़ा झटका दिया है। इरडा ने गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। जानिए इरडा ने यह जुर्माना क्यों लगाया है और आईपीओ को लेकर इसकी योजना क्या है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 08, 2024 पर 1:51 PM
Go Digit General Insurance IPO पहले इरडा ने दिया तगड़ा शॉक, इस कारण ठोक दिया 1 करोड़ रुपये की पेनाल्टी
IRDAI,insurance regulator,Go Digit General Insurance,Go Digit ipo,Go Digit ipo penalty,Go Digit penalty,Go Digit ipo price band, moneycontrol,moneycontrol hindi,business news in hindi,इरडा, बीमा नियामक, गो डिजिट, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस,गो डिजिट आईपीओ, गो डिजिट आईपीओ प्राइस बैंड,

Go Digit General Insurance IPO: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ लाने की तैयारी में है। उससे पहले इसे बीमा नियामक संस्था इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने तगड़ा झटका दिया है। इरडा ने गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना कंपल्सरली कंवर्टिबल प्रिफरेंस शेयर्स (CCPS) के कंवर्जन रेश्यो में बदलाव का खुलासा नहीं करने के चलते लगा है जो इसकी पैरेंट कंपनी ने फेयरफैक्स (Fairfax) की एफएएल कॉरपोरेशन को जारी किए थे। इससे पहले इसी मामले में इरडा ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

क्या है पूरा मामला, जिसमें फंसी Go Digit General Insurance

गो डिजिट की पैरेंट कंपनी गो डिजिट इंफो वर्क्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (GDISPL) ने फेयरफॉक्स ग्रुप की एफएएल कॉरपोरशन को करीब 63 लाख सीसीपीएस जारी किए थे। वर्ष 2017 में ज्वाइंट वेंचर के दौरान 2.324 इक्विटी शेयर के बदले 1 सीसीपीएस पर सहमति बनी थी। बाद में कंपनी ने इसे पलटकर 1 शेयर के बदले 2.324 सीसीपीएस कर दिया। इरडा के 2 मई 2024 के आदेश के मुताबिक 63 लाख सीसीपीएस की बजाय 78 लाख सीसीपीएस जारी हुए थे। शेयर और सीसीपीएस के कंवर्जन रेश्यों में इस बदलाव का खुलासा कंपनी ने 11 अगस्त 2023 की तारीख में हुए ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट में संशोधन में दिखाया है और आईपीओ के ड्राफ्ट में भी दिखाया है लेकिन इस बदलाव से जुड़े सभी नियमों को पूरा नहीं किया है जो इंश्योरेंस एक्ट के सेक्शन 26 का उल्लंघन है।

गो डिजिट को इरडा ने 10 नवंबर 2023 को कारण बताओ नोटिस भेजा था। इस पर गो डिजिट ने स्वीकार किया था कि इसने ज्वाइंट वेंचर के एग्रीमेंट में बदलाव की अलग से एक कॉपी अथॉरिटी के पास नहीं भेजी। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा कि यह पूरी तरह से गैर-इरातदन हुआ है। कंपनी ने बाद में व्यक्तिगत सुनवाई के लिए अनुरोध किया था लेकिन इसने बाद में अपनी रिक्वेस्ट वापस ले ली। कंपनी ने इरडा को से कहा कि वह पहले भेजे गए जवाब के हिसाब से ही इस मामले में फैसला ले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें