Go Digit General Insurance IPO: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ लाने की तैयारी में है। उससे पहले इसे बीमा नियामक संस्था इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने तगड़ा झटका दिया है। इरडा ने गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना कंपल्सरली कंवर्टिबल प्रिफरेंस शेयर्स (CCPS) के कंवर्जन रेश्यो में बदलाव का खुलासा नहीं करने के चलते लगा है जो इसकी पैरेंट कंपनी ने फेयरफैक्स (Fairfax) की एफएएल कॉरपोरेशन को जारी किए थे। इससे पहले इसी मामले में इरडा ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।