सॉफ्टबैंक (Softbank) के निवेश वाली भारतीय होटल एग्रीगेटर ओयो होटल्स एंड होम्स प्राइवेट लिमिटेड (Oyo Hotels and Homes Pvt Ltd) के शुद्ध घाटे में मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कमी आई है। कंपनी ने शनिवार 26 नवंबर को जारी एक बयान में बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 333 करोड़ रुपये (करीब 40.77 अरब डॉलर) रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 414 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास जमा नए फाइनेंशियल पेपर्स में ये जानकारी दी है।
