Get App

6500 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटारा, Yes Bank की एआरसी और सुभाष चंद्रा के बीच इन शर्तों पर बनी बात

यस बैंक (Yes Bank) की एसेट रीकंस्ट्रक्शन इकाई जेसी फ्लावर्स एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (JC Flowers ARC) और मीडिया मुगल सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) के बीच दो साल से चल रहा विवाद आखिरकार समाप्ति की तरफ है। यह मामला 6500 करोड़ रुपये के आउटस्टैंडिंग कर्ज से जुड़ा है। जेसी फ्लावर्स और सुभाष चंद्रा के बीच इसके कर्ज के निपटारे को लेकर सौदा हो गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 31, 2023 पर 1:21 PM
6500 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटारा, Yes Bank की एआरसी और सुभाष चंद्रा के बीच इन शर्तों पर बनी बात
सुभाष चंद्रा पर यस बैंक की 6500 करोड़ रुपये की देनदारी थी। हालांकि पिछले साल दिसंबर 2022 में बैंक ने इसे जेसी फ्लावर्स को ट्रांसफर कर दिया था। (Image- Reuters)

यस बैंक (Yes Bank) की एसेट रीकंस्ट्रक्शन इकाई जेसी फ्लावर्स एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (JC Flowers ARC) और मीडिया मुगल सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) के बीच दो साल से चल रहा विवाद आखिरकार समाप्ति की तरफ है। यह मामला 6500 करोड़ रुपये के आउटस्टैंडिंग कर्ज से जुड़ा है। जेसी फ्लावर्स और सुभाष चंद्रा के बीच इसके कर्ज के निपटारे को लेकर सौदा हो गया है। समझौते के तहत जेसी फ्लावर्स 75 फीसदी कर्ज कम करने यानी हेयरकट के लिए तैयार हो गई है है। इसके बाद अब सुभाष चंद्रा को सिर्फ 1,500 करोड़ रुपये चुकाने हैं और इसके बाद डिश टीवी (Dish TV), जी लर्न (Zee Learn) और सेंट्रल दिल्ली में एक बंगला समेत तीन प्रॉपर्टीज पर अपना नियंत्रण फिर से मिल जाएगा।

क्या तय हुआ है समझौते के तहत

सीएनबीसी टीवी-18 को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से जेसी फ्लावर्स ने 6500 करोड़ रुपये के कर्ज का 75 फीसदी हेयरकट कर दिया है। इसके अलावा सेटलमेंट की शर्तों के मुताबिक जो 15 फीसदी रकम यानी 1500 करोड़ रुपये चुकाना है, उसका 15 फीसदी हिस्सा 30 दिनों के भीतर चुकाना है। बाकी 85 फीसदी हिस्सा अगले 6 महीने में भरना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें