Jio Financial Services (JFS) देश की सबसे बड़ी फिनटेक (Fintech) बन सकती है। Chiratae Ventures India के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर टीसी मीनाक्षीसुंदरम ने यह अनुमान जताया है। कुछ ही दिन पहले जेएफएस रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से अलग हुई है। उन्होंने कहा कि जेएफएस के दोनों ही तरह से बतौर एक कॉम्पटिटर और दूसरे प्लेयर्स के साथ मिलकर सबसे बड़ी फिनेटक बनने की संभावना है। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। वह तीन दिवसीय Global Fintech Fest में बतौर पैनलिस्ट बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में किया गया है। इस कार्यक्रम के दूसरे पैनलिस्ट में PwC के पार्टनर अमित नावका, CIIE के संजय जैन, GrowthCap Venutes के प्रतीक अग्रवाल और Rabbit Capital के सिगल मांडेलकर शामिल हैं।