Get App

Jio Financial सबसे बड़ी फिनेटक बन सकती है, जानिए टीसी मीनाक्षीसुंदरम ने यह बात क्यों कही

Chiratae Ventures India के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर टीसी मीनाक्षीसुंदरम ने कहा कि जेएफएस के दोनों ही तरह से बतौर एक कॉम्पटिटर और दूसरे प्लेयर्स के साथ मिलकर सबसे बड़ी फिनेटक बनने की संभावना है। JFS पेमेंट गेटवेज, यूपीआई पेमेंट्स, प्वाइंट्स-ऑफ सेल (PoS) डिवाइसेज, कंज्यूमर ड्यूरेबल लेंडिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट्स बैंकिंग और इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स में फिनटेक स्टार्टअप्स को टक्कर दे सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2023 पर 1:01 PM
Jio Financial सबसे बड़ी फिनेटक बन सकती है, जानिए टीसी मीनाक्षीसुंदरम ने यह बात क्यों कही
JFS पेमेंट गेटवेज, यूपीआई पेमेंट्स, प्वाइंट्स-ऑफ सेल (PoS) डिवाइसेज, कंज्यूमर ड्यूरेबल लेंडिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट्स बैंकिंग और इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स में फिनटेक स्टार्टअप्स को टक्कर दे सकती है।

Jio Financial Services (JFS) देश की सबसे बड़ी फिनटेक (Fintech) बन सकती है। Chiratae Ventures India के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर टीसी मीनाक्षीसुंदरम ने यह अनुमान जताया है। कुछ ही दिन पहले जेएफएस रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से अलग हुई है। उन्होंने कहा कि जेएफएस के दोनों ही तरह से बतौर एक कॉम्पटिटर और दूसरे प्लेयर्स के साथ मिलकर सबसे बड़ी फिनेटक बनने की संभावना है। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। वह तीन दिवसीय Global Fintech Fest में बतौर पैनलिस्ट बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में किया गया है। इस कार्यक्रम के दूसरे पैनलिस्ट में PwC के पार्टनर अमित नावका, CIIE के संजय जैन, GrowthCap Venutes के प्रतीक अग्रवाल और Rabbit Capital के सिगल मांडेलकर शामिल हैं।

कई क्षेत्रों में फिनटेक स्टार्टअप्स को दे सकती है टक्कर

मनीकंट्रोल ने इससे पहले अपनी खबर में कहा था कि JFS पेमेंट गेटवेज, यूपीआई पेमेंट्स, प्वाइंट्स-ऑफ सेल (PoS) डिवाइसेज, कंज्यूमर ड्यूरेबल लेंडिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट्स बैंकिंग और इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स में फिनटेक स्टार्टअप्स को टक्कर दे सकती है। मीनाक्षीसुंदरम ने ये बातें तब कही हैं, जब फिनटेक कंपनियां मार्केट में नए प्लेयर्स की एंट्री पर देखो और इंतजार करो की पॉलिसी अपना रही हैं। उनका मानना है कि मार्केट में प्रतियोगिता बढ़ने के बावजूद जेएफएस उनके लिए नए दरवाजे खोल सकती है।

दूसरी फिनटेक को भी होगा फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें