Get App

Adani Group के लिए एक और बुरी खबर, JPMorgan की इनवेस्टमेंट यूनिट ने अपनी पूरी ESG-हिस्सेदारी बेची

विवादों का सामना कर रहे अदाणी ग्रुप (Adani Group) के लिए एक और बुरी खबर आई है। दिग्गज फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जेपी मॉर्गन (JPMorgan) की एसेट मैनेजमेंट यूनिट ने अदाणी ग्रुप में अपने निवेश को बेच दिया है। यह खबर ऐसे समय में आई है, जब पिछले एक महीने से उसके शेयरों में पिछले एक महीने से लगातार गिरावट देखी जा रही है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 27, 2023 पर 10:26 PM
Adani Group के लिए एक और बुरी खबर, JPMorgan की इनवेस्टमेंट यूनिट ने अपनी पूरी ESG-हिस्सेदारी बेची
जेपी मॉर्गन (JPMorgan) की एसेट मैनेजमेंट यूनिट ने अडानी ग्रुप में अपने निवेश को बेच दिया है

विवादों का सामना कर रहे अदाणी ग्रुप (Adani Group) के लिए एक और बुरी खबर आई है। दिग्गज फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जेपी मॉर्गन (JPMorgan) की एसेट मैनेजमेंट यूनिट ने अदाणी ग्रुप में ESG फंड के जरिए किए अपने निवेश को बेच दिया है। यह खबर ऐसे समय में आई है, जब एक अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म की रिपोर्ट के बाद से पिछले एक महीने से अदाणी ग्रुप के शेयरों में पिछले एक महीने से लगातार गिरावट देखी जा रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी मॉर्गन की एसेट मैनेजमेंट यूनिट ने अदाणी ग्रुप की कंपनी एसीसी (ACC) लिमिटेड के 70,000 शेयर बेचे हैं। यह निवेश मई 2021 में किया था।

हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ब्लैकरॉक इंक, डॉएचे बैंक एजी की फंड मैनेजमेंट यूनिट, डीडब्ल्यूएस ग्रुप जैसे कई बड़े इनवेस्टमेंट फर्म ने अभी भी अदाणी के शेयरों में ईएसजी फंड्स में निवेश जारी रखा है, जो MSCI की ओर से दिए इंडेक्सों को ट्रैक करता है।

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, JPMorgan के एक और फंड ने ACC में करीब 1,350 शेयर बेचे हैं, जिसमें उसने पिछले साल निवेश किया था। ब्लूमबर्ग के आंकड़ो से पता चलता है कि जेपी मॉर्गन, जिसकी कभी एसीसी में 0.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, अब ईएसजी फंड के जरिए अदाणी ग्रुप के किसी भी कंपनी में कोई निवेश नहीं रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें