विवादों का सामना कर रहे अदाणी ग्रुप (Adani Group) के लिए एक और बुरी खबर आई है। दिग्गज फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जेपी मॉर्गन (JPMorgan) की एसेट मैनेजमेंट यूनिट ने अदाणी ग्रुप में ESG फंड के जरिए किए अपने निवेश को बेच दिया है। यह खबर ऐसे समय में आई है, जब एक अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म की रिपोर्ट के बाद से पिछले एक महीने से अदाणी ग्रुप के शेयरों में पिछले एक महीने से लगातार गिरावट देखी जा रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी मॉर्गन की एसेट मैनेजमेंट यूनिट ने अदाणी ग्रुप की कंपनी एसीसी (ACC) लिमिटेड के 70,000 शेयर बेचे हैं। यह निवेश मई 2021 में किया था।