Get App

कुमार मंगलम बिरला ने सीमेंट बिजनेस का फ्यूचर प्लान बताया, कहा-ग्रोथ के लिए ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक रास्ता अपनाएंगे

इंडियन सीमेंट मार्केट में मुख्य मुकाबला आदित्य बिरला ग्रुप और अदाणी ग्रुप के बीच है। अभी बिरला ग्रुप की अल्ट्राटेक सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। अदाणी ग्रुप ने 2022 में अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण किया था। उसने सीमेंट बिजनेस में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2024 पर 9:48 AM
कुमार मंगलम बिरला ने सीमेंट बिजनेस का फ्यूचर प्लान बताया, कहा-ग्रोथ के लिए ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक रास्ता अपनाएंगे
एनालिस्ट्स का कहना है कि सीमेंट इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियां छोटी कंपनियों का अधिग्रहण जारी रखेंगी। उनकी कोशिश अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की होगी।

Aditya Birla Group अपने सीमेंट बिजनेस को बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों तरीकों का इस्तेमाल करेगा। ग्रुप अपने सीमेंट बिजनेस का विस्तार करना चाहता है। इनऑर्गेनिक का मतलब नई कंपनियों के अधिग्रहण से है। आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन मंगलम बिरला ने यह जानकारी दी है। बिरला का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब इंडिया के सीमेंट मार्केट में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए दिग्गज सीमेंट कंपनियों की दिलचस्पी अधिग्रहण में बढ़ी है। आदित्य बिरला ग्रुप UltraTech Cement और Grasim Industries के जरिए मार्केट लीडर है।

बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर फोकस

एनालिस्ट्स का कहना है कि सीमेंट इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियां छोटी कंपनियों का अधिग्रहण जारी रखेंगी। उनकी कोशिश अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की होगी। लेकिन, एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में क्षमता बढ़ेगी, जिससे प्राइस वॉर शुरू होगा। इसका असर मार्जिन पर पड़ेगा। यह सीमेंट कंपनियों के लिए अच्छा नहीं होगा। कुमारमंगलम बिरला ने बिरला ओपस के लॉन्च के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीकंट्रोल के एक सवाल के जवाब में कहा, "सीमेंट बिजनेस के लिए हम ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों रास्तों पर विचार कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: Bajaj Auto ने Yulu Bikes में बढ़ाया निवेश, अब इतनी हो गई हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें