Aditya Birla Group अपने सीमेंट बिजनेस को बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों तरीकों का इस्तेमाल करेगा। ग्रुप अपने सीमेंट बिजनेस का विस्तार करना चाहता है। इनऑर्गेनिक का मतलब नई कंपनियों के अधिग्रहण से है। आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन मंगलम बिरला ने यह जानकारी दी है। बिरला का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब इंडिया के सीमेंट मार्केट में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए दिग्गज सीमेंट कंपनियों की दिलचस्पी अधिग्रहण में बढ़ी है। आदित्य बिरला ग्रुप UltraTech Cement और Grasim Industries के जरिए मार्केट लीडर है।