Get App

L&T Q1 Results: कंस्ट्रक्शन कंपनी को ₹3617 करोड़ का मुनाफा, फोकस में रहेगा स्टॉक

L&T Q1 Results: L&T ने जून तिमाही में ₹3617 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी के रेवेन्यू में भी अच्छा उछाल दिखा। बुधवार को स्टॉक फोकस में रहेंगे। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 6:16 PM
L&T Q1 Results: कंस्ट्रक्शन कंपनी को ₹3617 करोड़ का मुनाफा, फोकस में रहेगा स्टॉक
L&T के शेयर मंगलवार, 29 जुलाई को 1.92% की बढ़त के साथ 3,488.00 रुपये पर बंद हुए।

L&T Q1 Results: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने मंगलवार 29 जुलाई को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। अप्रैल-जून 2025 (Q1FY26) में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30% बढ़कर 3,617 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,786 करोड़ रुपये था।

L&T की ऑपरेशंस से रेवेन्यू 15.5% बढ़कर 63,679 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 55,120 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू और मुनाफे दोनों में कंपनी ने बाजार के अनुमानों को पीछे छोड़ा।

ब्रोकरेज हाउस का अनुमान

मनीकंट्रोल द्वारा किए गए छह ब्रोकरेज हाउस के पोल के अनुसार, L&T का नेट प्रॉफिट 25% बढ़कर 3,469 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। ब्रोकरेज ने यह भी कहा था कि कमजोर ऑर्डर इनफ्लो, मार्जिन दबाव और खासकर मिडिल ईस्ट में प्रोजेक्ट कन्वर्जन की धीमी रफ्तार जैसी चुनौतियों के कारण निकट अवधि में कंपनी की ग्रोथ सीमित रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें