Get App

Mahindra Lifespace Q1 Results: मुनाफे में 300% का बंपर उछाल, कमाई को लगा 83% का झटका

Mahindra Lifespace Developers Q1 Results: कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसका कुल खर्च कम होकर 97 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 5:18 PM
Mahindra Lifespace Q1 Results: मुनाफे में 300% का बंपर उछाल, कमाई को लगा 83% का झटका
महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स का शेयर 25 जुलाई को BSSE पर लगभग 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 368.70 रुपये पर बंद हुआ।

Mahindra Lifespace June Quarter Results: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 303 प्रतिशत बढ़कर 51.24 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 12.72 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले से 83 प्रतिशत घटकर 31.97 करोड़ रुपये पर आ गया। जून 2024 तिमाही में यह 188.14 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसका कुल खर्च कम होकर 97 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले यह 240 करोड़ रुपये था। EBITDA लॉस 55 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 तिमाही में 41.7 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान महिंद्रा लाइफस्पेस का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 349.32 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 51.35 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 3.31 करोड़ रुपये रही थी।

Mahindra Lifespace शेयर लाल निशान में बंद

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स का शेयर 25 जुलाई को BSE पर लगभग 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 368.70 रुपये पर बंद हुआ। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। एक साल में शेयर 34 प्रतिशत टूटा है। वहीं 3 महीनों में 19 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 7800 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें