Mahindra Lifespace June Quarter Results: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 303 प्रतिशत बढ़कर 51.24 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 12.72 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले से 83 प्रतिशत घटकर 31.97 करोड़ रुपये पर आ गया। जून 2024 तिमाही में यह 188.14 करोड़ रुपये था।