Get App

Maruti की इलेक्ट्रिक कार नहीं होगी सस्ती, 10 लाख से ऊपर हो सकती है कीमत, चेयरमैन ने किया खुलासा

मारुति की इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे कि यह 7.5-10 लाख रुपये के बीच होगी लेकिन अब कंपनी ने स्थिति स्पष्ट कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2022 पर 6:42 PM
Maruti की इलेक्ट्रिक कार नहीं होगी सस्ती, 10 लाख से ऊपर हो सकती है कीमत, चेयरमैन ने किया खुलासा
मारुति की इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे कि यह 7.5-10 लाख रुपये के बीच होगी लेकिन अब कंपनी ने स्थिति स्पष्ट कर दिया है

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे कि यह 7.5-10 लाख रुपये के बीच होगी। हालांकि आज कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने 31 अगस्त को सालाना आम बैठक (एजीएम) में कहा कि इसकी कीमत बाजार के अपर सेग्मेंट पर होगी। मनीकंट्रोल ने जब इसे लेकर भार्गव से बातचीत की तो उन्होंने इसकी कीमतों को लेकर खुलासा नहीं किया लेकिन इसकी पुष्टि किया कि यह 10 लाख रुपये से अधिक हो सकता है। भार्गव ने कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों का उत्पादन गुजरात के सुजुकी प्लांट पर होगा और इसे 2024-25 में लाने की तैयारी हो रही है।

पिछले साल मारुति में ईवी सेग्नेंट को लेकर थी हिचक

पिछले साल के एजीएम में भार्गव ने कहा था कि मारुति सुजुकी इंडिया ईवी सेग्मेंट में तब तक प्रवेश नहीं करेगी, जब तक इसके मुनाफे में आने के आसार नहीं दिखते यानी अच्छी-खासी गाड़ियों की बिक्री की संभावना न दिखे। अब भार्गव ने मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कारों को लेकर यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) अपने ईवी पोर्टफोलियो की तेजी से विस्तार कर रही हैं। इसके अलावा एमजी ऑटो (MG Auto), हुंडई इंडिया (Hyundai India) और किया इंडिया (Kia India) भी ई-कारें ला रही है। ओवरऑल बात करं तो अगले कुछ वर्षों में 25 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें