GST on Online Gaming: जीएसटी काउंसिल ने मंगलवार 11 जुलाई को ऑनलाइन रियल-मनी गेमिंग रेवेन्यू पर 28 फीसदी की दर से टैक्स लगाने का ऐलान किया। इस पर ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों ने काफी ऐतराज जताया है। हालांकि आज नजारा टेक (Nazara Tech) का कहना है कि ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगाने से इसके रेवेन्यू पर मामूली फर्क पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (AIGF) के सीईओ रोलैंड लैंडर्स ने जीएसटी काउंसिल के इस फैसले को असंवैधानिक, अटपटा और गड़बड़ बता दिया है। इसके अलावा गेम्सक्राफ्ट फाउंडर्स के चीफ स्ट्रैटेज एडवाइजर अमृत किरण सिंह का मानना है कि ऑनलाइन गेमिंग पर जरूरत से ज्यादा टैक्स लगाए जाने पर भारतीय गेमिंग कंपनियां दूसरे देशों में शिफ्ट हो सकती हैं।
