एनवीडिया (Nvidia) और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (Advanced Micro Devices- AMD) ने अमेरिकी सरकार के साथ एक बड़ा समझौता किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में बेचे जाने वाले कुछ चिप की बिक्री से हुए रेवेन्यू का कुछ हिस्सा अमेरिकी सरकार को देने पर सहमति जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में चिप की बिक्री से जो रेवेन्यू हासिल होगा, उसका 15% हिस्सा दोनों चिप कंपनियां एनवीडिया और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज अमेरिकी सरकार को देगी। इसके बदले में एनवीडिया को अपनी चिप H20 और एमएमडी को अपनी चिप MI308 को चीन में बेचने का लाइसेंस मिलेगा।