OYO-Motel 6 Deal: अमेरिका की बजट होटल चेन मोटेल 6 अब स्टार्टअप ओयो की होगी। प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन, मोटेल 6 ब्रांड की कंपनी G6 Hospitality को ओयो होटल्स को बेचने के लिए तैयार हो गई है। सौदा 52.5 करोड़ डॉलर का ऑल कैश डील होगा। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि डील इस साल के आखिर तक पूरी होने की उम्मीद है। सौदे में मोटेल 6 का ऑफशूट होटल ब्रांड स्टूडियो 6 भी शामिल है।