Patanjali Misleading Ads Case: पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) ने एक हलफनामे के जरिए सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है। यह माफी कंपनी के फॉर्मूलेशंस की क्षमताओं के बारे में भ्रामक दावों को लेकर है। ये दावे मॉर्डन मेडिसिन की प्रभावशीलता पर भी शक पैदा करते हैं। 19 मार्च को खबर आई थी कि सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के को-फाउंडर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और आचार्य बालकृष्ण को 2 अप्रैल को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। दोनों को, कई बीमारियों को स्थायी रूप से ठीक करने का दावा करने वाले भ्रामक विज्ञापनों को लेकर उनके और पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ जारी अवमानना नोटिस का जवाब न देने पर स्पष्टीकरण के लिए तलब किया गया है।