Get App

RBI के एक्शन का Paytm Money पर क्या होगा असर? दुकानदारों की बढ़ेगी ये दिक्कत

केंद्रीय बैंक RBI ने पिछले महीने के आखिरी दिन 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर प्रतिबंध लगा दिया और इसे नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट सर्विसेज बढ़ाने पर रोक लगा दिया। यह फैसला 29 फरवरी से लागू हो जाएगा। हालांकि पेटीएम के मौजूदा ग्राहकों को फिलहाल अपने बैलेंस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है और इसे निकाल सकते हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 03, 2024 पर 11:08 PM
RBI के एक्शन का Paytm Money पर क्या होगा असर? दुकानदारों की बढ़ेगी ये दिक्कत
केंद्रीय बैंक RBI की कार्रवाई का पेटीएम ऐप के जरिए पेटीएम और यूपीआई करने पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

केंद्रीय बैंक RBI ने पिछले महीने के आखिरी दिन 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर प्रतिबंध लगा दिया और इसे नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट सर्विसेज बढ़ाने पर रोक लगा दिया। यह फैसला 29 फरवरी से लागू हो जाएगा। हालांकि पेटीएम के मौजूदा ग्राहकों को फिलहाल अपने बैलेंस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है और इसे निकाल सकते हैं। इसके लिए कोई डेडलाइन नहीं फिक्स की गई है। पेटीएम पर करीब दो साल पहले मार्च 2022 में नए ग्राहक जोड़ने से रोका गया था। आरबीआई को KYC से जुड़े नियमों का अनुपालन न करने, एक वर्ष से अधिक पुराने खातों के लिए KYC नॉर्म्स का अनुपालन न करने, मनी लॉन्ड्रिंग के नियमों के उल्लंघन, रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शंस और पेमेंट बैंक अकाउंट में अनुमति से अधिक पैसे रखने को लेकर दिक्कतें थीं।

Paytm Money के जरिए किए गए निवेश पर क्या होगा असर?

पेटीएम मनी के ग्राहकों की चिंता ये है कि पेटीएम मनी के जरिए शेयरों, म्यूचुअल फंड्स या नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में किए गए निवेश पर कोई असर तो नहीं पड़ेगा तो इसका जवाब ये है कि इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। कंपनी ने इसे लेकर बयान जारी किया है कि पेटीएम मनी के जरिए निवेश, रिडीम और ट्रेडिंग जारी रख सकते हैं। हालांकि कंपनी ने ये भी कहा है कि जिन निवेशकों ने फंड ट्रांसफर के लिए अपना डिफॉल्ट बैंक अकाउंट पेटीएम पेमेंट्स बैंक को चुना है, उन्हें 29 फरवरी से पहले इसे बदलना होगा। बैंक खाते को बदलने की प्रक्रिया पेटीएम मनी बता देगी।

Paytm crisis: वित्त मंत्री ने कहा, किसी एक कंपनी पर टिप्पणी करना ठीक नहीं, पर फिनेटक सेक्टर का योगदान बेहद अहम

शेयरों, बॉन्ड्स और ETF (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स) में निवेशकों का पैसा सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) डीमैट अकाउंट में सुरक्षित है। इससे जुड़ा कोई भी लेन-देन बिना निवेशकों की मंजूरी के नहीं हो सकता है यानी कि ये निवेश सुरक्षित हैं। इसी प्रकार म्यूचुअल फंड्स भी म्यूचुअल फंड हाउस के साथ हैं जिसकी निगरानी ट्रस्टी करते हैं और इसे एसेट मैनेजमेंट कंपनियां मैनेज करती हैं। म्यूचुअल फंड का ढांचा कुछ ऐसा है कि निवेशक के अलावा कोई भी शख्स उनके पैसों पर दावा नहीं कर सकता है। इस प्रकार म्यूचुअल फंड्स में निवेश और रिडेम्प्शंस पेटीएमनी के जरिए जारी रख सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें