Get App

Paytm के सीईओ को उम्मीद, फरवरी के बाद भी चालू रहेगा पेटीएम पेमेंट्स बैंक

Paytm News: दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) इस समय नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने आज शुक्रवार को कहा कि डिजिटल पेमेंट और सर्विस ऐप पेटीएम काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) हमेशा की तरह काम करता रहेगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 02, 2024 पर 1:10 PM
Paytm के सीईओ को उम्मीद, फरवरी के बाद भी चालू रहेगा पेटीएम पेमेंट्स बैंक
पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा का कहना है कि पेमेंट इनोवेशन और इनक्लूजन में भारत की वैश्विक प्रशंसा पाता रहेगा और पेटीएमकरो (PaytmKaro) इस मामले में सबसे आगे होगा।

Paytm News: दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) इस समय नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने आज शुक्रवार को कहा कि डिजिटल पेमेंट और सर्विस ऐप पेटीएम काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) हमेशा की तरह काम करता रहेगा। उन्होंने X (पूर्व नाम Twitter) पर लिखा कि पेटीएम 29 फरवरी के बाद भी काम करेगा। उन्होंने पेटीएम के टीम के सभी सदस्यों के निरंतर समर्थन के लिए सलाम करते हुए आगे लिखा है कि हर चुनौती के लिए एक समाधान है और कंपनी ईमानदारी से देश की सेवा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पेटीएम के सीईओ का कहना है कि पेमेंट इनोवेशन और इनक्लूजन में भारत की वैश्विक प्रशंसा पाता रहेगा और पेटीएमकरो (PaytmKaro) इस मामले में सबसे आगे होगा।

RBI की कार्रवाई के बाद अब Paytm उठा रही ये कदम

केंद्रीय बैंक RBI ने 31 जनवरी को पेटीएम (Paytm) की बैंकिंग एसोसिएट इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर बैंकिंग ऑपरेशन जारी रखने पर रोक लगा दिया है। इसके बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक का भविष्य अनिश्चित हो गया है। यह प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पेटीएम ने एक्सचेंजों को बताया कि RBI के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए तत्काल कदम उठाए जाएंगे और आरबीआई के साथ मिलकर जल्द से जल्द इस स्थिति से बाहर निकला जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें