Paytm News: दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) इस समय नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने आज शुक्रवार को कहा कि डिजिटल पेमेंट और सर्विस ऐप पेटीएम काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) हमेशा की तरह काम करता रहेगा। उन्होंने X (पूर्व नाम Twitter) पर लिखा कि पेटीएम 29 फरवरी के बाद भी काम करेगा। उन्होंने पेटीएम के टीम के सभी सदस्यों के निरंतर समर्थन के लिए सलाम करते हुए आगे लिखा है कि हर चुनौती के लिए एक समाधान है और कंपनी ईमानदारी से देश की सेवा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पेटीएम के सीईओ का कहना है कि पेमेंट इनोवेशन और इनक्लूजन में भारत की वैश्विक प्रशंसा पाता रहेगा और पेटीएमकरो (PaytmKaro) इस मामले में सबसे आगे होगा।