Get App

GIFT City में Paytm लगाएगी ₹100 करोड़, AI-संचालित क्रॉस बॉर्डर रेमिटेंस की करेगी पेशकश

Paytm का कहना है कि कंपनी एक निश्चित अवधि में निवेश करेगी और इसके लिए अपेक्षित मंजूरी लेगी। फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने एक बयान में कहा, गिफ्ट सिटी एक ग्लोबल फाइनेंशियल हब बनने के लिए तैयार है। Paytm, गिफ्ट सिटी में एक डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने की भी योजना बना रही है। यह सेंटर विश्व स्तरीय फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का एक पूरा सूट विकसित करने के लिए नौकरियां क्रिएट करेगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 10, 2024 पर 1:23 PM
GIFT City में Paytm लगाएगी ₹100 करोड़, AI-संचालित क्रॉस बॉर्डर रेमिटेंस की करेगी पेशकश
Paytm, गिफ्ट सिटी में एक डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने की भी योजना बना रही है।

फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (Paytm) ने ग्लोबल फाइनेंशियल इकोसिस्टम तैयार करने के लिए गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी ने 10 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी है। बता दें कि 10 जनवरी से ही दो दिवसीय 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' (Vibrant Gujarat Global Summit) शुरू हुआ है। पेटीएम का कहना है कि कंपनी एक निश्चित अवधि में निवेश करेगी और इसके लिए अपेक्षित मंजूरी लेगी।

वन97 कम्युनिकेशंस के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘गिफ्ट सिटी एक ग्लोबल फाइनेंशियल हब बनने के लिए तैयार है, जो इनोवेशन के वैश्विक मानचित्र पर भारत की उपस्थिति सुनिश्चित करेगी। गिफ्ट सिटी में रणनीतिक निवेश, वैश्विक अवसरों को पेश करते हुए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस-ड्रिवन क्रॉस बॉर्डर रेमिटेंस और पेमेंट्स टेक्नोलॉजी लैंडस्केप के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है। यह वैश्विक स्तर पर फ्रिक्शन कम करते हुए हमें तेज, भरोसेमंद और कॉस्ट इफेक्टिव रेमिटेंस सॉल्यूशंस डिलीवर करने में सक्षम बनाएगा।'

डेवलपमेंट सेंटर भी करेगी स्थापित

बयान के अनुसार, क्रॉस बॉर्डर एक्टिविटी के लिए एक आदर्श ‘इनोवेशन हब’ के रूप में गिफ्ट सिटी के साथ पेटीएम, भारत में निवेश करने के इच्छुक दुनिया भर के यूजर्स के लिए नई टेक्नोलॉजी का आविष्कार और निर्माण करने की अपनी क्षमता का इस्तेमाल करेगी। पेटीएम, गिफ्ट सिटी में एक डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने की भी योजना बना रही है। बयान में कहा गया कि यह सेंटर विश्व स्तरीय फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का एक पूरा सूट विकसित करने के लिए नौकरियां क्रिएट करेगा और इंजीनियरों की नियुक्ति करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें