फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (Paytm) ने ग्लोबल फाइनेंशियल इकोसिस्टम तैयार करने के लिए गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी ने 10 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी है। बता दें कि 10 जनवरी से ही दो दिवसीय 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' (Vibrant Gujarat Global Summit) शुरू हुआ है। पेटीएम का कहना है कि कंपनी एक निश्चित अवधि में निवेश करेगी और इसके लिए अपेक्षित मंजूरी लेगी।