पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने कई छोटे मूल्य वाले यूपीआई लेनदेन के लिए UPI लाइट फीचर लॉन्च किया है। UPI LITE फीचर पेटीएम के ज़रिए सिंगल क्लिक के साथ तेजी से रीयल-टाइम ट्रांजेक्शन में मदद करेगा। बैंक ने देश भर में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए इस पहल की शुरुआत की है। इस फीचर के तहत, छोटे मूल्य के ट्रांजेक्शन अब केवल पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में दिखाई देंगे, न कि बैंक पासबुक में। बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस फीचर को डिजाइन किया था जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2022 में लॉन्च किया था।