Get App

Paytm Payments Bank ने लॉन्च किया UPI LITE फीचर, डिजिटल लेनदेन हो जाएगा और भी आसान

UPI LITE फीचर पेटीएम के ज़रिए सिंगल क्लिक के साथ तेजी से रीयल-टाइम ट्रांजेक्शन में मदद करेगा। बैंक ने देश भर में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए इस पहल की शुरुआत की है। इस फीचर के तहत, छोटे मूल्य के ट्रांजेक्शन अब केवल पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में दिखाई देंगे, न कि बैंक पासबुक में

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Feb 15, 2023 पर 4:11 PM
Paytm Payments Bank ने लॉन्च किया UPI LITE फीचर, डिजिटल लेनदेन हो जाएगा और भी आसान
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने कई छोटे मूल्य वाले यूपीआई लेनदेन के लिए UPI लाइट फीचर लॉन्च किया है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने कई छोटे मूल्य वाले यूपीआई लेनदेन के लिए UPI लाइट फीचर लॉन्च किया है। UPI LITE फीचर पेटीएम के ज़रिए सिंगल क्लिक के साथ तेजी से रीयल-टाइम ट्रांजेक्शन में मदद करेगा। बैंक ने देश भर में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए इस पहल की शुरुआत की है। इस फीचर के तहत, छोटे मूल्य के ट्रांजेक्शन अब केवल पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में दिखाई देंगे, न कि बैंक पासबुक में। बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस फीचर को डिजाइन किया था जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2022 में लॉन्च किया था।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने क्या कहा

इनोवेशन को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के तहत, बैंक ने कहा कि वह इस तरह की यूपीआई लाइट फीचर शुरू करने वाला पहला पेमेंट बैंक है। एक बार लोड होने के बाद यूपीआई लाइट वॉलेट यूजर्स को 200 रुपये तक के इंस्टेंट ट्रांजेक्शन की अनुमति देता है। इससे पेमेंट करना तेज और आसान हो जाएगा। यूपीआई लाइट में अधिकतम 2000 रुपये दिन में दो बार जोड़े जा सकते हैं। इसका मतलब है कि रोजाना 4000 रुपये का लेनदेन किया जा सकेगा।

NPCI ने क्या कहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें