Get App

फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल की बॉडी अब भारत में बनेगी, टाटा एडवान्स्ड और डसॉल्ट एविएशन के बीच अहम समझौतें

डसॉल्ट एविएशन और Tata Advanced Systems के बीच समझौते के तहत हैदराबाद में एक आधुनिक प्रोडक्शन फैसिलिटी बनाई जाएगी। इसमें राफेल के कई महत्वपूर्ण पार्ट्स का उत्पादन होगा। इनमें रेयर फ्यूजलेज के लैटरल शेल्स, सेंट्रल फ्यूजलेज और फ्रंट सेक्शन शामिल होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 6:07 PM
फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल की बॉडी अब भारत में बनेगी, टाटा एडवान्स्ड और डसॉल्ट एविएशन के बीच अहम समझौतें
इंडिया ने अपनी सामरिक क्षमता बढ़ाने के लिए फ्रांस से राफेल एयरक्राफ्ट खरीदा है। अभी इंडियन एयरफोर्स के पास 36 राफेल एयरक्राफ्ट्स है।

टाटा एडवान्स्ड सिस्टम्स और डसॉल्ट एविएशन के बीच चार अहम समझौते किए हैं। इसके तहत इंडिया में राफेल फाइटर प्लेन के पुर्जें बनेंगे। डसॉल्ट एविएशन फ्रांस की फाइटर एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी है। कंपनी ने 5 जून को बताया कि इस समझौते से इंडिया की एयरोस्पेश मैन्युफैक्टरिंग कैपेसिटी बढ़ेगी। इससे ग्लोबल सप्लाई चेन को भी सपोर्ट मिलेगा। इसके लिए इंडिया में एयरोस्पेस सेक्टर में बड़ा निवेश होगा।

इंडियन एविएशन सेक्टर में होगा बड़ा निवेश

डसॉल्ट एविएशन ने स्टॉक एक्सचेंजों को इस डील के बारे में जानकारी दी है। उसने कहा है कि इंडिया में एयरोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए यह एक बड़ा निवेश है। इस एग्रीमेंट के तहत Tata Advanced Systems हैदराबाद में एक आधुनिक प्रोडक्सन फैसिलिटी बनाएगी। इसमें राफेल के कई महत्वपूर्ण पार्ट्स का उत्पादन होगा। इनमें रेयर फ्यूजलेज के लैटरल शेल्स, सेंट्रल फ्यूजलेज और फ्रंट सेक्शन शामिल होंगे।

2028 तक पहला फ्यूजलेज बनकर तैयार हो जाएगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें