टाटा एडवान्स्ड सिस्टम्स और डसॉल्ट एविएशन के बीच चार अहम समझौते किए हैं। इसके तहत इंडिया में राफेल फाइटर प्लेन के पुर्जें बनेंगे। डसॉल्ट एविएशन फ्रांस की फाइटर एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी है। कंपनी ने 5 जून को बताया कि इस समझौते से इंडिया की एयरोस्पेश मैन्युफैक्टरिंग कैपेसिटी बढ़ेगी। इससे ग्लोबल सप्लाई चेन को भी सपोर्ट मिलेगा। इसके लिए इंडिया में एयरोस्पेस सेक्टर में बड़ा निवेश होगा।