भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज 3 जून को दो कोऑपरटिव बैंकों पर जुर्माना लगाया है। इन दोनों बैंकों पर नियमों का पालन नहीं करने के चलते यह कार्रवाई की गई है। ये बैंक हैं गुजरात में बावला नागरिक सहकारी बैंक और कर्नाटक में रॉन तालुका प्राइमरी टीचर्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, रॉन। RBI ने रॉन तालुका बैंक पर 75000 रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना फ्रॉड की मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग मैकेनिज्म’ और ‘नॉमिनल मेंबरशिप के संबंध में पॉलिसी और प्रैक्टिस’ पर RBI की कुछ गाइडलाइन का पालन नहीं करने का हवाला देते हुए लगाया गया है।