आरबीआई ने इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में लैप्सेज की खबर आने के बाद बड़ा फैसला लिया है। उसने सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह के बैंकों की डेरिवेटिव बुक्स का रिव्यू शुरू कर दिया है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। केंद्रीय बैंक बैंकों के हेजिंग पोजीशन की जांच कर रहा है। वह डेरिवेटिव्स ट्रेड से जुड़े ट्रांजेक्शन की भी जांच कर रहा है। एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि आरबीआई ने बैंकों से संपर्क किया है। इसका मकसद बैंकों की हेजिंग पोजीशन की जांच करना है।