Get App

Reliance Jio की बढ़त हुई और मजबूत, मई में जोड़े सबसे अधिक ग्राहक, वोडाफोन और BSNL ने गंवाए

Reliance Jio ने मई में 31.11 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं और उसके कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 40.87 करोड़ पर पहुंच गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2022 पर 8:03 PM
Reliance Jio की बढ़त हुई और मजबूत, मई में जोड़े सबसे अधिक ग्राहक, वोडाफोन और BSNL ने गंवाए
Bharti Airtel ने मई माह में 10.27 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारतीय बाजार में अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। कंपनी ने मई 2022 में 31 लाख से अधिक नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं, जबकि इस दौरान भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) ने 10.27 लाख ग्राहक जोड़े। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने मई में 7.59 लाख कनेक्शन गंवाएं हैं। वहीं BSNL के 5.3 लाख मोबाइल यूजर्स कम हुए हैं, जबकि MTNL ने कुल 2,665 सब्सक्राइबर्स खोए हैं।

31 मई तक के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो के वायरलेस ग्राहकों की संख्या बढ़कर 40.87 करोड़ पर पहुंच गई है, जबकि एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 21.23 करोड़ हो गई। वहीं वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या घटकर 12.32 करोड़, BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.17 करोड़ और MTNL ग्राहकों की संख्या 0.021 करोड़ पर आ गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें