रूस और यूक्रेन के तनाव का भारतीय कंपनियों पर कैसा असर होगा और रूस में किन कंपनियों कितना एक्सपोजर है आइए जानते हैं। रूस-यूक्रेन संकट के भारत पर असर की बात करें तो तनाव बढ़ने से कच्चे तेल में उबाल आया है और आगे इसमें और तेजी आ सकती है। कच्चे तेल का भाव और बढ़ा तो मुश्किल होगी। भारत रूस को बड़ा एक्सपोर्ट करता है। इसमें फार्मा, मशीनरी, चाय, कॉफी का एक्सपोर्ट शामिल है। भारत से रूस को मसाले, तंबाकू और ड्राई फ्रूट्स का भी एक्सपोर्ट होता है।