Get App

दिसंबर तिमाही में घटकर 4.6% रह सकती है देश की GDP ग्रोथ रेट, SBI के अर्थशास्त्रियों का अनुमान

दिसंबर तिमाही के दौरान देश की जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) घटकर 4.6 प्रतिशत रह सकती है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अर्थशास्त्रियों ने यह अनुमान जताया है। हालांकि, यह अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4.4 प्रतिशत की ग्रोथ रेट के अनुमान से अधिक है। इससे पहले सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रही थी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 21, 2023 पर 9:37 PM
दिसंबर तिमाही में घटकर 4.6% रह सकती है देश की GDP ग्रोथ रेट, SBI के अर्थशास्त्रियों का अनुमान
इससे पहले सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रही थी

दिसंबर तिमाही के दौरान देश की जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) घटकर 4.6 प्रतिशत रह सकती है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अर्थशास्त्रियों ने यह अनुमान जताया है। उनका कहना है कि जीडीपी को लेकर संकेत देने वाले 30 महत्वपूर्ण आंकड़ों के इस तिमाही में उतने मजबूत नहीं है जितने पिछली तिमाही में थे। हालांकि, यह अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4.4 प्रतिशत की ग्रोथ रेट के अनुमान से अधिक है। बता दें कि इससे पहले सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रही थी। आर्थिक ग्रोथ रेट में कमी के अनुमान के पीछे एक वजह भारतीयों कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे कमजोर होना है।

फाइनेंशिल सर्विसेज और बीमा कंपनियों को छोड़ दें, तो बाकी कंपनियों का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) दिसंबर तिमाही के दौरान 9 फीसदी की दर से बढ़ा, जो पिछले साल के 18 प्रतिशत की तुलना में आधा है।

SBI ग्रुप के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सौम्यकांति घोष ने रिपोर्ट में कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनियों के नेट सेल्स में करीब 15 फीसदी की ग्रोथ दर्ज गई। हालांकि इसके बावजूद उनके मुनाफे में औसतन 16 फीसदी की कमी आई है।

घोष ने कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2023 में देश की GDP ग्रोथ रेट 7 फीसदी रहने की उम्मीद है, जो पहले के 6.8 प्रतिशत के अनुमान से अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें