दिसंबर तिमाही के दौरान देश की जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) घटकर 4.6 प्रतिशत रह सकती है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अर्थशास्त्रियों ने यह अनुमान जताया है। उनका कहना है कि जीडीपी को लेकर संकेत देने वाले 30 महत्वपूर्ण आंकड़ों के इस तिमाही में उतने मजबूत नहीं है जितने पिछली तिमाही में थे। हालांकि, यह अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4.4 प्रतिशत की ग्रोथ रेट के अनुमान से अधिक है। बता दें कि इससे पहले सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रही थी। आर्थिक ग्रोथ रेट में कमी के अनुमान के पीछे एक वजह भारतीयों कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे कमजोर होना है।