IndusInd Bank News: पूंजी बाजार नियामक सेबी ने इंडसइंड बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ सुमंत कठपालिया (Sumant Kathpalia) और डिप्टी सीईओ अरुण खुराना समेत बैंक के पांच सीनियर एग्जीक्यूटिव्स को सिक्योरिटीज मार्केट में एंट्री पर बैन लगा दिया है। सेबी के अंतरिम आदेश के मुताबिक इन लोगों ने ऐसे समय में ट्रेडिंग की, जब इनके पास बैंक से जुड़ी ऐसी जानकारियां थी जो अभी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं थी और इसका बैंक के शेयरों पर अच्छा-खासा असर दिख सकता था। सेबी के इनके बैंक खातों को भी जब्त कर दिया है। जांच में सामने आया कि इनके पास नवंबर 2023 से ही डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों की जानकारी थी लेकिन आम लोगों को इसकी जानकारी मार्च 2025 में ही हो पाई।