बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से यस बैंक (Yes Bank) के पूर्व एमडी और सीईओ राणा कपूर को बड़ी राहत मिली है। सेबी ने राणा कपूर के बैंक खातों, शेयर और म्यूचुअल फंज होल्डिंग से फ्रीज हटाने का आदेश दिया है। इन वित्तीय संपत्तियों को यस बैंक के एडीशनल टियर-1 बॉन्ड्स (AT1 Bonds) से जुड़े मामले में फ्रीज किया गया था। बाजार नियामक सेबी ने यह कार्रवाई पिछले महीने की थी। वहीं राणा कपूर की बात करें तो DHFL मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में वह मार्च 2020 से जेल में बंद हैं।
