मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने सोमवार 13 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दाखिल एक हलफनामे में बताया कि वह अडानी ग्रुप (Adani Group) पर अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच कर रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। सेबी ने यह भी बताया कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के तुरंत पहले और बाद में उसका बाजार पर नजर बनी हुई थी। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अरबपति कारोबारी गौतम अडानी की अगुआई वाली अडानी ग्रुप की 7 सूचीबद्ध कंपनियों की मार्केट वैल्यू अबतक करीब 120 अरब डॉलर घट चुकी है।