WazirX News: हैकर्स के झटके से जूझ रहे दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स को सिंगापुर की अदालत से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने इसे ऐसी राहत दी है कि अब 4 महीने तक इसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाएगी। हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी कोर्ट ने तय की हैं। इससे भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स को प्रभावित लोगों से कानूनी नोटिसों से परेशान हुए बिना अपने कारोबारी ढांचे को रीस्ट्रक्चर करने में मदद मिलेगी। यह राहत ऐसे समय में आई है, जब करीब दो महीने पहले एक्सचेंज को अपने मल्टीसिग वॉलेट में से एक में 23 करोड़ डॉलर का साइबर हमला झेलना पड़ा, जिसमें इसके 45 फीसदी क्रिप्टो एसेट्स गायब हो गए।
