SpiceJet News: विमान नियामक संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने स्पाइसजेट को बड़ी राहत दी है। सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट को डीजीसीए पर अपनी बढ़ी हुई निगरानी हटा ली है। यह फैसला एक महीने के भीतर कई निरीक्षणों के बाद लिया गया है। डीजीसीए ने स्पाइसजेट को 13 सितंबर 2024 को हाई लेवल की निगरानी के तहत रखा था। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि यह वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही थी जिससे विमानों के रखरखाव का जरूरी काम प्रभावित हो सकता था। डीजीसीए ने यह कार्रवाई 7 और 8 अगस्त, 2024 को किए गए विशेष ऑडिट के बाद की थी। इस ऑडिट में एयरलाइन की इंजीनियरिंग फैसिलिटीज में कुछ कमियों का खुलासा हुआ था।