Get App

NDTV में हिस्सेदारी के लिए Adani को लेनी होगी टैक्स अधिकारियों से मंजूरी? शेयर बाजारों को दी गई जानकारी से उठे सवाल

एनडीटीवी में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अडाणी ग्रुप के सामने एक और दिक्कत खड़ी हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2022 पर 2:24 PM
NDTV में हिस्सेदारी के लिए Adani को लेनी होगी टैक्स अधिकारियों से मंजूरी? शेयर बाजारों को दी गई जानकारी से उठे सवाल
गौतम अडाणी (Gautam Adani) की अडाणी ग्रुप ने कुछ दिनों पहले दिग्गज मीडिया नेटवर्क एनडीटीवी में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने की अपनी योजना का खुलासा किया था।

एनडीटीवी में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अडाणी ग्रुप के सामने एक और दिक्कत खड़ी हो सकती है। अडाणी ग्रुप (Adani Group) को दिग्गज मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए टैक्स अथॉरिटीज से क्लियरेंस की जरूरत पड़ेगी। एनडीटीवी ने आज 31 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

यह है टैक्स से जुड़ा मामला

करीब पांच साल पहले वर्ष 2017 में आयकर विभाग ने एनडीटीवी के फाउंडर्स प्रणव रॉय और राधिका रॉय को मीडिया कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने से रोक लगा दिया था। यह रोक उनके टैक्स के रीएसेसमेंट को लेकर लगाया गया था। एनडीटीवी द्वारा शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक टैक्स अथॉरिटीज इसकी भी जांच कर रही है कि जो कर्ज दिया गया था, उससे 175 करोड़ रुपये का अनुमानित कैपिटल गेन हुआ है या नहीं। यह कैपिटल गेन कर्ज को इक्विटी में ट्रांसफर करने पर होगा। एनडीटीवी ने कहा कि अडाणी ग्रुप को टैक्स अथॉरिटीज के पास इन मामलों पर स्पष्टीकरण के लिए भेजे गए एप्लीकेशन पर साथ आने को कहा गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें