Simpl Layoffs: बाय नाउ पे लेटर (BNPL) स्टार्टअप सिंपल ने छंटनी का एक और दौर शुरू किया है। कहा जा रहा है कि इससे विभिन्न विभागों में मिड-सीनियर मैनेजमेंट सहित लगभग 50 कर्मचारी प्रभावित होंगे। मनीकंट्रोल को लिखित जवाब में सिंपल ने छंटनी के बारे में जानकारी की पुष्टि की, लेकिन स्पष्ट किया कि 50 लोग नहीं बल्कि 30 कर्मचारी निकाले जा रहे हैं। मामले से परिचित एक व्यक्ति ने कहा कि फाउंडर ने 6 जून को एक कॉल के दौरान डिपार्टमेंट हेड्स को निर्णय के बारे में सूचित किया और छंटनी की प्रोसेस शुरू भी हो गई।