देश की सबसे बड़ी स्टार्टअप बायजूस (Byju's) करीब 1 अरब डॉलर का फंड जुटाने के लिए संभावित नए शेयरधारकों के साथ आखिरी दौर की बातचीत कर रही है, ताकि स्टार्टअप पर इसके फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) के नियंत्रण को कम करने के कुछ निवेशकों की कोशिशों को रोका जा सके। ब्लूमबर्ग ने मंगलवार 27 जून को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में Byju's नए निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए उदार तरीका अपना रही है और उन्हें लिक्विडेशन की स्थिति में प्रेफरेंशियल ट्रीटमेंट देने का भी वादा कर रही है।