Byju's Crisis: संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju's ने अपने कुछ इनवेस्टर्स के साथ विवाद में एक फैसला करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) से 48 घंटे का वक्त मांगा है। यह फैसला इस बात को लेकर है कि क्या कंपनी अपनी संपत्ति को न बेचने या गिरवी न रखने या ट्रांसफर न करने को लेकर ट्राइब्यूनल द्वारा मांगी गई अंडरटेकिंग दे सकती है। Byju's के वरिष्ठ वकील केजी राघवन ने ट्राइब्यूनल को बताया, "मुझे नहीं पता कि मेरा मुवक्किल (Byju's) क्या करना चाहता है, लेकिन मैं उनसे निर्देश प्राप्त करूंगा कि क्या ऐसी अंडरटेकिंग दी जा सकती है।"