Byju's News: देश की सबसे अधिक वैल्यू वाली एडुटेक स्टार्टअप बायजूज (Byju's) की दिक्कतें क्या है, इसकी सबसे बड़ी इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर प्रोसुस (Prosus) ने इसका खुलासा किया है। प्रोसुस नीदरलैंड की है और बायजूज ने इसके प्रतिनिधि रसेल ड्रेजेनस्टॉक (Russell Dreisenstock) ने पिछले महीने कंपनी छोड़ दिया था। अब प्रोसुस का कहना है कि बायजूज जितनी बड़ी कंपनी है, उसके हिसाब से यहां रिपोर्टिंग और गवर्नेंस स्ट्रक्चर नहीं है। प्रोसुस ने आज 25 जुलाई को आधिकारिक बयान में कहा कि कंपनी को स्ट्रैटेजिक, ऑपरेशनल, लीगल और कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़े जो भी सलाह और सिफारिशें दी गईं, उसे कंपनी के एग्जेक्यूटिल लीडरशिप ने लगातार नजरअंदाज किया।