Get App

6 महीने में ही Byju's छोड़ रहे CFO, दोबारा Vedanta में लौटने की तैयारी

Byju's News: दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) में टॉप लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ है। बायजूज के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अजय गोएल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात ये है कि उन्होंने छह महीने पहले ही इस एडुटेक कंपनी को ज्वाइन किया था। कंपनी ने अगले सीएफओ के नाम का भी ऐलान कर दिया है। अजय गोएल (Ajay Goel) के बाद सीएफओ की जिम्मेदारी नितिन गोलानी (Nitin Golani) को मिलेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 24, 2023 पर 6:37 PM
6 महीने में ही Byju's छोड़ रहे CFO, दोबारा Vedanta में लौटने की तैयारी
Byju's को पिछले कुछ समय से लिक्विडिटी की दिक्कते हैं क्योंकि कंपनी लंबे समय से फंड जुटाने की कोशिश कर रही है लेकिन सफल नहीं हो पाई है।

Byju's News: दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) में टॉप लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ है। बायजूज के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अजय गोएल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात ये है कि उन्होंने छह महीने पहले ही इस एडुटेक कंपनी को ज्वाइन किया था। कंपनी ने अगले सीएफओ के नाम का भी ऐलान कर दिया है। अजय गोएल (Ajay Goel) के बाद सीएफओ की जिम्मेदारी नितिन गोलानी (Nitin Golani) को मिलेगी। नितिन अभी इस एडुटेक कंपनी में इसके फाइनेंस फंक्शन के प्रेसिडेंट हैं। इसके अलावा बायजूज ने फाइनेंस में एक और नियुक्ति का ऐलान किया है और प्रदीप कनाकिया (Pradeep Kanakia) को सीनियर एडवाजर बनाया है।

Byjus,Byjus news,Byjus cfo,Byjus in trouble,Byjus vedanta,Byjus case,,ajay goel,Byjus ajay goel,moneycontrol,moneycontrol,moneycontrol hindi,business news in hindi, बायजूज, बायजूज की खबरें, बायजूज की दिक्कतें, बायजूज वेदांता, अजय गोएल, बायजूज अजय गोएल,

अजय गोएल लौटेंगे Vedanta में

अजय गोएल ने बायजूज में छह महीने भी नहीं बिताया है और अब वह अपनी पिछली कंपनी वेदांता में वापस जा रहे हैं। वेदांता ने हाल ही में अपने पूरे कारोबार को छह हिस्सों में बांटने का ऐलान किया था। हाालंकि अभी वह बायजूज में तब तक बने रहेंगे जब तक कि वित्त वर्ष 2022 के ऑडिट से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो जाती हैं। अजय गोएल ने कंपनी के वित्त वर्ष 2022 के ऑडिट की एसेंबलिंग का काम तीन महीने में ही पूरा करने के लिए फाउंडर्स और कलीग्स को धन्यवाद कहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें