Byju's News: दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) में टॉप लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ है। बायजूज के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अजय गोएल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात ये है कि उन्होंने छह महीने पहले ही इस एडुटेक कंपनी को ज्वाइन किया था। कंपनी ने अगले सीएफओ के नाम का भी ऐलान कर दिया है। अजय गोएल (Ajay Goel) के बाद सीएफओ की जिम्मेदारी नितिन गोलानी (Nitin Golani) को मिलेगी। नितिन अभी इस एडुटेक कंपनी में इसके फाइनेंस फंक्शन के प्रेसिडेंट हैं। इसके अलावा बायजूज ने फाइनेंस में एक और नियुक्ति का ऐलान किया है और प्रदीप कनाकिया (Pradeep Kanakia) को सीनियर एडवाजर बनाया है।
