Byju’s Crisis: एडटेक स्टार्टअप Byju’s ने भारत में अपने एक ऑफिस को अपने पास रखते हुए बाकी सभी ऑफिसेज को छोड़ दिया है। बचा हुआ ऑफिस, बेंगलुरु में नॉलेज पार्क के IBC में स्थित कंपनी का हेडक्वार्टर है। लिक्विडिटी के भारी संकट को दूर करने के लिए कॉस्ट कटिंग की दिशा में ऐसा किया गया है। Byju’s ने देश भर में लगभग 300 Byju's ट्यूशन सेंटरों में काम करने वालों को छोड़कर बाकी सभी कर्मचारियों को अनिश्चितकाल के लिए घर से काम (Work from Home) करने को कहा है। Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड है।