Get App

Byju's ने लॉन्च किया राइट्स इश्यू, 20 करोड़ डॉलर जुटाने का है इरादा

फाउंडर बायजू रवींद्रन ने शेयरधारकों को लेटर भेजकर राइट्स इश्यू से पैसे जुटाने के बोर्ड के फैसले के बारे में सूचना दी। Byju's को उम्मीद है कि बायजू रवींद्रन सहित अधिकांश मौजूदा निवेशक, राइट्स इश्यू में भाग लेंगे। इश्यू ऐसे वक्त पर आया है जब स्टार्टअप गंभीर नकदी संकट से जूझ रहा है। कर्जदाताओं और वेंडर्स ने Byju's को बकाए का भुगतान न करने के चलते दिवालिया नियमों के तहत अदालत में घसीट लिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 29, 2024 पर 5:20 PM
Byju's ने लॉन्च किया राइट्स इश्यू, 20 करोड़ डॉलर जुटाने का है इरादा
Byju's Rights Issue के लिए सब्सक्रिप्शन प्राइस मिनिमम रखा गया है.

एडटेक स्टार्टअप की Byju's पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (Think and Learn) के बोर्ड ने मौजूदा निवेशकों से 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी। बायजू का राइट्स इश्यू 29 जनवरी को लॉन्च हुआ है और अगले 30 दिनों तक वैलिड रहेगा। यह फंड 22.5 करोड़ डॉलर की पोस्ट-मनी वैल्यूएशन पर जुटाया जा रहा है। यह वैल्यूएशन, स्टार्टअप के उस आखिरी फंडिंग राउंड से 99 प्रतिशत कम है, जो 22 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर हुआ था।

मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि Byju's को उम्मीद है कि स्टार्टअप के फाउंडर बायजू रवींद्रन सहित अधिकांश मौजूदा निवेशक, राइट्स इश्यू में भाग लेंगे। इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन प्राइस मिनिमम रखा गया है ताकि सभी मौजूदा निवेशक भाग ले सकें। मौजूदा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राइट्स इश्यू के तहत प्राइस आम तौर पर किसी कंपनी की उचित मार्केट वैल्यूएशन से बहुत कम होता है। बायजू रवींद्रन ने शेयरधारकों को लेटर भेजकर राइट्स इश्यू से पैसे जुटाने के बोर्ड के फैसले के बारे में सूचना दी।

बोर्ड में होगा बदलाव

एक सूत्र के अनुसार, बायजू वित्त वर्ष 2023 का ऑडिट पूरा करने के बाद बोर्ड के पुनर्गठन की योजना बना रहा है। वर्तमान में स्टार्टअप के बोर्ड में बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी और को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ और उनके भाई रिजू रवींद्रन शामिल हैं। रवींद्रन ने लेटर में कहा, ‘हमारा मानना है कि फंड रेजिंग कंपनी को रिबिल्ड और विस्तार के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएगी। फंड का इस्तेमाल बिजनेस ऑपरेशंस जारी रखने, दायित्वों का प्रबंधन करने और कंपनी को अधिक टिकाऊ बनाने के लिए किया जाएगा।’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें