एडटेक स्टार्टअप की Byju's पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (Think and Learn) के बोर्ड ने मौजूदा निवेशकों से 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी। बायजू का राइट्स इश्यू 29 जनवरी को लॉन्च हुआ है और अगले 30 दिनों तक वैलिड रहेगा। यह फंड 22.5 करोड़ डॉलर की पोस्ट-मनी वैल्यूएशन पर जुटाया जा रहा है। यह वैल्यूएशन, स्टार्टअप के उस आखिरी फंडिंग राउंड से 99 प्रतिशत कम है, जो 22 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर हुआ था।