Byju's News: देश की सबसे अधिक वैल्यू वाली एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजूज (Byju's) में अब तक स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है। इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसने अधिकतर एंप्लॉयीज के पीएफ का पैसा नहीं दिया है। यह स्थिति तब है जब पिछले महीने एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने पीएफ कांट्रिब्यूशन में अनियमितताओं के चलते इसे अपने रडार पर लिया था। कंपनी ने जून महीने के लिए अब तक सिर्फ 738 एंप्लॉयीज के पीएफ का कांट्रिब्यूशन किया है जबकि उसके पहले के महीने में 25 हजार एंप्लॉयीज का पीएफ जमा किया गया था। इसकी जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। इस मामले में बायजूज और ईपीएफओ को भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं मिला है।