Get App

Byju's के बोर्ड में बायजू रवींद्रन और उनका परिवार रहेगा या नहीं? 23 फरवरी को होगी वोटिंग

Byju's का 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,650 करोड़ रुपये) का राइट्स इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका है। Byju's ने 22-25 करोड़ डॉलर की एंटरप्राइज वैल्यूएशन पर इक्विटी राइट्स इश्यू के माध्यम से 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए इस साल जनवरी में राइट्स इश्यू लॉन्च किया था। Byju's को उम्मीद है कि इस तिमाही में वित्त वर्ष 2023 का वित्तीय परिणाम आ जाएगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 22, 2024 पर 11:15 PM
Byju's के बोर्ड में बायजू रवींद्रन और उनका परिवार रहेगा या नहीं? 23 फरवरी को होगी वोटिंग
Byju's बोर्ड में बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी और को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ और रवींद्रन के भाई रिजु रवींद्रन शामिल हैं।

एडटेक स्टार्टअप Byju's के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) और उनके परिवार के हाथ में बायजू की लीडरशिप रहेगी या नहीं, वे बोर्ड में रहेंगे या नहीं, इस पर फैसला 23 फरवरी को सामने आएगा। Byju's के शेयरधारक, स्टार्टअप में कथित कुप्रबंधन और नाकामियों को लेकर बायजू रवींद्रन और उनके परिवार के सदस्यों को बोर्ड से हटाने के लिए लाए गए प्रस्ताव पर शुक्रवार 23 फरवरी को वोटिंग करने जा रहे हैं। शेयरधारकों के एक समूह ने रवींद्रन और उनके परिवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से बाहर करने के लिए असाधारण आम बैठक बुलाई है। Byju's का संचालन थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (Think & Learn Pvt Ltd) करती है।

हालांकि शुक्रवार को होने वाली वोटिंग का नतीजा 13 मार्च तक लागू नहीं होगा। उस दिन कर्नाटक हाई कोर्ट कुछ निवेशकों के कदम को चुनौती देने वाली रवींद्रन की याचिका पर सुनवाई करेगा। हाई कोर्ट ने 21 फरवरी को Byju's में 32 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले शेयरधारकों की ओर से सामूहिक रूप से बुलाई गई ईजीएम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

बायजू रवींद्रन की Byju's में कितनी हिस्सेदारी

रवींद्रन और उनके परिवार की कंपनी में 26.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ईजीएम नोटिस में Byju's का संचालन करने वाली थिंक एंड लर्न के वर्तमान बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को हटाने की अपील की गई है। बोर्ड में बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी और को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ और रवींद्रन के भाई रिजु रवींद्रन शामिल हैं। पिछले एक साल में Byju's को कई वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ऑडिटर के इस्तीफा देने, ऋणदाताओं की आरे से दिवाला कार्यवाही शुरू होने सहित अन्य चुनौतियां भी स्टार्टअप के सामने आई हैं। Byju's की वैल्यूएशन वर्ष 2022 में 22 अरब डॉलर थी। अब यह घटकर 20 करोड़ डॉलर पर आ गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें