ड्रीम स्पोर्ट्स के को-फाउंडर हर्ष जैन ने बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने कहा है कि रियल मनी गेमिंग (आरएमजी) पर रोक से किसी एंप्लॉयी को नौकरी गंवानी नहीं पड़ेगी। सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक के लिए नया कानून बनाया है। सरकार ने 20 अगस्त को इस बारे में बिल लोकसभा में पेश किया था। अगले दिन उसे राज्यसभा में पेश किया गया। दोनों सदनों से पारित होने के बाद इस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे यह कानून बन गया है।