Get App

Dream11 के को-फाउंडर हर्ष जैन ने दिखाया बड़ा दिल, कहा-ऑनलाइन गेमिंग पर रोक से किसी की नौकरी नहीं जाएगी

हर्ष जैन ने कहा कि उनके सभी बिजनेसेज को टैलेंट की जरूरत है। इनमें स्पोर्ट्स कंटेंट और कॉमर्स प्लेटफॉर्म FanCode, स्पोर्ट्स एक्सपीरियंस प्लेटफॉर्म DreamSetGo, मोबाइल गेम डेवलपमेंट यूनिट Dream Game Studios और फिनटेक वेंचर Dream Money शामिल हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 6:59 PM
Dream11 के को-फाउंडर हर्ष जैन ने दिखाया बड़ा दिल, कहा-ऑनलाइन गेमिंग पर रोक से किसी की नौकरी नहीं जाएगी
हर्ष जैन ने कहा कि कंपनी के पास पर्याप्त कैश है। इससे टैलेंट पूल को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

ड्रीम स्पोर्ट्स के को-फाउंडर हर्ष जैन ने बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने कहा है कि रियल मनी गेमिंग (आरएमजी) पर रोक से किसी एंप्लॉयी को नौकरी गंवानी नहीं पड़ेगी। सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक के लिए नया कानून बनाया है। सरकार ने 20 अगस्त को इस बारे में बिल लोकसभा में पेश किया था। अगले दिन उसे राज्यसभा में पेश किया गया। दोनों सदनों से पारित होने के बाद इस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे यह कानून बन गया है।

कंपनी किसी एंप्लॉयी को नौकरी से हटाना नहीं चाहती

जैन ने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में कहा, "हम किसी को नौकरी से हटाना नहीं चाहते हैं। कंपनी में काम करने वाले हर एंप्लॉयी की नौकरी सुरक्षित है। हम इस टैलेंट के साथ आगे का रास्ता बनाना चाहते हैं। जब आपके 95 फीसदी रेवेन्यू का स्रोत बंद होने जा रहा है तब एकमात्र रास्ता ऐसा प्रोडक्ट तैयार करना है, जिसका इस्तेमाल भविष्य में कमाई के लिए हो सकता है। इसकी शुरुआत टैलेंट से होती है।"

कंपनी पहले ही सबी पेड कॉन्टेस्ट्स पर रोक लगा चुकी है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें