Flipkart News: ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) को टॉप लेवल का झटका लग रहा है। जानकारी के मुताबिक फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और शॉप्सी (Shopsy), क्लियरट्रिप (Cleartrip) और रीकॉमर्स (ReCommerce) जैसे नए कारोबार के प्रमुख आदर्श मेनन कंपनी छोड़ रहे हैं। मनीकंट्रोल को सूत्रों ने यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक आदर्श ने ये जिम्मेदारियां करीब 10 महीने पहले मिली थी। इससे पहले उन्होंने वालमार्ट इंडिया और फ्लिपकार्ट होलसेल में हेड और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर करीब एक साल तक काम किया था। आदर्श के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह फ्लिपकार्ट से आठ साल से अधिक समय से जुड़े हुए हैं। फ्लिपकार्ट से पहले वह हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) में थे।