Get App

Flipkart News: टॉप लेवल ने फिर दिया झटका, इस ऐलान के बाद से नहीं रुक रहा इस्तीफों का सिलसिला

Flipkart News: ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) को टॉप लेवल का झटका लग रहा है। इसके टॉप लेवल के तीन एंप्लॉयीज कंपनी छोड़ने वाले हैं। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। दिलचस्प बात ये है कि तीनों एंप्लॉयीज फ्लिपकार्ट से करीब 8-9 साल से जुड़े हुए हैं और फ्लिपकार्ट में आने से पहले दो तो हिंदुस्तान यूनीलीवर में थे और एक याहू में

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 18, 2023 पर 8:47 AM
Flipkart News: टॉप लेवल ने फिर दिया झटका, इस ऐलान के बाद से नहीं रुक रहा इस्तीफों का सिलसिला
Flipkart ने जब से एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन्स प्लान (ESOP) के बायबैक का ऐलान किया था, ठीक उस के बाद से कंपनी छोड़ने वालों की संख्या बढ़ गई।

Flipkart News: ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) को टॉप लेवल का झटका लग रहा है। जानकारी के मुताबिक फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और शॉप्सी (Shopsy), क्लियरट्रिप (Cleartrip) और रीकॉमर्स (ReCommerce) जैसे नए कारोबार के प्रमुख आदर्श मेनन कंपनी छोड़ रहे हैं। मनीकंट्रोल को सूत्रों ने यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक आदर्श ने ये जिम्मेदारियां करीब 10 महीने पहले मिली थी। इससे पहले उन्होंने वालमार्ट इंडिया और फ्लिपकार्ट होलसेल में हेड और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर करीब एक साल तक काम किया था। आदर्श के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह फ्लिपकार्ट से आठ साल से अधिक समय से जुड़े हुए हैं। फ्लिपकार्ट से पहले वह हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) में थे।

और भी सीनियर एंप्लॉयी छोड़ सकते हैं कंपनी

सूत्रों के हवाले से जो जानकारियां मिली हैं, उसके मुताबिक सिर्फ आदर्श मेनन ही नहीं बल्कि दो और सीनियर एग्जेक्यूटिव्स फ्लिपकार्ट छोड़ सकते हैं। फ्लिपकार्ट बूस्ट में स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप्स के वाइस प्रेसिडेंट और डी2सी ब्रांड एक्सीलेरेटर चाणक्य गुप्ता करीब 9 साल बाद कंपनी छोड़ सकते हैं। इससे पहले उन्होंने फ्लिपकार्ट में प्राइवेट ब्रांड्स के वाइस प्रेसिडेंट और हेड थे। फ्लिपकार्ट से पहले उन्होंने करीब नौ साल तक हिंदुस्तान यूनीलीवर में काम किया था।

इसके अलावा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रवीश कुमार सिन्हा ही कंपनी छोड़ सकते हैं। वह फुलफिलमेंट सर्विस ग्रुप औऱ सेंट्रल फंक्शन्स ग्रुप के लीडर हैं। उनका काम कस्टमर एक्सपीरिएंस को बढ़ाना और ग्रोथ में तेजी लाना है। फ्लिपकार्ट से पहले उन्होंने 13 साल से अधिक समय तक याहू में काम किया था। फ्लिपकार्ट में वह करीब 8 साल से हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें