स्टार्टअप कंपनियों में गड़बड़ियों के बढ़ते मामलों के बीच सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट कंपनी जोहो (Zoho) के CEO श्रीधर वेम्बु (Sridhar Vembu) का कहना है कि कई स्टार्टअप्स को काफी दबाव का सामना करना पड़ रहा है। उनके मुताबिक, कई स्टार्टअप कंपनियों पर वेंचर कैपिटल इकोसिस्टम का जबरदस्त दबाव है। इसके अलावा, अव्यावहारिक टारगेट, प्रॉफिट पर जरूरत से ज्यादा जोर जैसी वजहों से भी ये कंपनियां फेल हो रही हैं।