कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सॉल्यूशंस फर्म इन्फ्रा.मार्केट इस साल के आखिर में शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहती है। कंपनी इससे पहले फंडिंग के नए राउंड में लगभग 15-20 करोड़ डॉलर (करीब 1,250-1,650 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी कर रही है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से मिली है। टाइगर ग्लोबल, फाउंडामेंटल और इवॉल्वेंस जैसे मौजूदा निवेशक अधिक पैसा लगाएंगे और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएंगे। सूत्रों ने कहा कि इन्फ्रा.मार्केट बाजार में उतरने से पहले नए निवेशकों के साथ भी बातचीत कर रही है।