OYO New Feature: गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो ओयो का नया फीचर बहुत काम काम है। वैश्विक हॉस्पिटैलिटी टेक कंपनी ओयो (OYO) ने एक नया फीचर पेश किया है। इसने स्टे नाऊ पे लेटर (SNPL) ऑप्शन का ऐलान किया है। इससे ट्रैवलर्स अपने समर ट्रिप्स की योजना बिना किसी वित्तीय बोझ के बना सकते हैं। इससे घूमना-फिरना और आसान हो जाएगा। इसके लिए ओयो ने एक क्रेडिट बेस्ड पेमेंट्स सर्विस सिंपल (Simpl) के साथ साझेदारी की है। अभी यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और इसे जल्द ही आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। नीचे इस फीचर और इसका इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताया जा रहा है।