Get App

OYO New Feature: घूमो-फिरो और होटल का पैसा बाद में भरो, कमाल का है ओयो का नया फीचर

OYO New Feature: गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो ओयो का नया फीचर बहुत काम काम है। वैश्विक हॉस्पिटैलिटी टेक कंपनी ओयो (OYO) ने एक नया फीचर पेश किया है। इसने स्टे नाऊ पे लेटर (SNPL) ऑप्शन का ऐलान किया है। इससे ट्रैवलर्स अपने समर ट्रिप्स की योजना बिना किसी वित्तीय बोझ के बना सकते हैं। इससे घूमना-फिरना और आसान हो जाएगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 14, 2023 पर 9:53 AM
OYO New Feature: घूमो-फिरो और होटल का पैसा बाद में भरो, कमाल का है ओयो का नया फीचर
OYO ने पिछले महीने समर वैकेशन इंडेक्स 2023 रिपोर्ट जारी की थी। इसमें खुलासा हुआ कि इस गर्मी 82 फीसदी भारतीय घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं।

OYO New Feature: गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो ओयो का नया फीचर बहुत काम काम है। वैश्विक हॉस्पिटैलिटी टेक कंपनी ओयो (OYO) ने एक नया फीचर पेश किया है। इसने स्टे नाऊ पे लेटर (SNPL) ऑप्शन का ऐलान किया है। इससे ट्रैवलर्स अपने समर ट्रिप्स की योजना बिना किसी वित्तीय बोझ के बना सकते हैं। इससे घूमना-फिरना और आसान हो जाएगा। इसके लिए ओयो ने एक क्रेडिट बेस्ड पेमेंट्स सर्विस सिंपल (Simpl) के साथ साझेदारी की है। अभी यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और इसे जल्द ही आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। नीचे इस फीचर और इसका इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताया जा रहा है।

Stay Now-Pay Later के बारे में डिटेल्स

स्टे नाऊ-पे लेटर (SNPL) के जरिए 5 हजार रुपये की क्रेडिट लिमिट मिलेगी यानी 5 हजार रुपये तक का होटल खर्च बाद में चुका सकते हैं। इसका पेमेंट स्टे के 15 दिनों के बाद किया जा सकता है। यह फीचर ओयो ऐप के होम स्क्रीन पर है। इसमें जाकर यात्री अपनी जरूरतों के मुताबिक एसएनपीएल प्लान को चुन सकते हैं।

टेस्टिंग में कैसा रहा रिस्पांस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें