Get App

Ashneer Grover ने खरीदा 10 करोड़ का डाइनिंग टेबल, Porsche की कार; BharatPe के कर्मचारियों ने खोला राज

Bhartpe के कर्मचारियों के हवाले से ब्लूमबर्ग ने अशीनर ग्रोवर के पोर्श खरीदने और डाइनिंग टेबल पर करीब एक करोड़ खर्च करने के नए दावों की जानकारी दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2022 पर 4:15 PM
Ashneer Grover ने खरीदा 10 करोड़ का डाइनिंग टेबल, Porsche की कार; BharatPe के कर्मचारियों ने खोला राज
अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन

भारत के विवादास्पद स्टार्टअप कोफाउंडरों का जब भी नाम लिया जाएगा, तो उसमें अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का नाम जरूर शामिल रहेगा। अशनीर देश की सबसे तेजी से बढ़ती फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। हालांकि बोर्ड ने लंबे विवाद के बाद अब उन्हें सभी पदों से हटा दिया है। इसके साथ ही सीनियर मैनेजमेंट ने ग्रोवर पर फंड में हेराफेरी का आरोप लगाया है और कंपनी के कई कर्मचारियों ने भी उनके खिलाफ शिकायतों का लंबा सिलसिला दर्ज कराया है।

ग्रोवर से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ, जब ट्विटर पर एक गुमनाम अकाउंट से एक ऑडियो रिकॉर्डिंग पोस्ट की गई। इस ऑडियो में ग्रोवर जैसी आवाज वाला एक शख्स एक बैंक के कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देते हुए सुनाई दे रहा था, वह भी इसलिए क्योंकि उसने एक बड़े आईपीओ में शेयर पाने में उसकी मदद नहीं की थी।

इस रिकॉर्डिंग के वायरल होने के बाद ग्रोवर कंपनी से छुट्टी पर चले गए। हालांकि उन्होंने टर पर इस बात से इनकार किया कि आवाज उनकी थी। बाद में 39 वर्षीय ग्रोवर ने आरोप लगाया कि कंपनी उन्हें वापस मैनेजमेंट में नहीं देखना चाहती और उन्हें निकालने की तैयारी कर रही है। ग्रोवर ने कंपनी के खिलाफ कई बयान दिए और सीईओ का बाहर करने का प्रयास किया और भारतपे के बोर्ड पर मुकदमा चलाने की धमकी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें